भारत का संविधान
1 . भारत का संविधान कब बनकर तैयार हुआ भारत का संविधान 26 नबम्बर 1949 बनकर तैयार हुआ | इसका निर्माण संविधान सभा द्वारा हुआ जो की जुलाई 1946 में केबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत गठित की गई थी | संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई थी | इस सभा की अध्यक्षता डॉ० राजेंद्र प्रसाद ने की थी | 2 . इसके सभापति कौन थे इसके सभापति डॉ० भीमराव अम्बेडकर थे | 3 . भारत का संविधान कब लागू हुआ भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया | संविधान सभा की प्रारूप समिति में डॉ० भीमराव आंबेडकर के अलावा सर्व श्री एन० गोपाल स्वामी , आयंगर , अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर , के एम मुन्सी , टी टी कृष्णमाचारी , मोहम्मद सदुल्लाह , डी पी खेतान , और एन माधवराय अन्य सदस्य थे | 4 . संविधान को तैयार करने में कितना समय लगा संविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन समय लगा | 5 . भारत का संविधान कब पारित हुआ हालाँकि संविधान 26 नवम्वर 1949 को तैयार हो गया था | लेकिन इसके अधिकतर भागों को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया थ