संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की आतिशी बल्लेबाज़ी से भारत ने कैसे बनाए रिकॉर्ड

298 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक यादव ने पारी की पहली ही गेंद पर परवेज हुसैन को आउट कर दिया.

चौथे ओवर में तंज़िद हसन भी पवेलियन लौट गए. दो विकेट गंवाने के बाद भी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाना जारी रखा. टीम ने 8.1 ओवर में ही 100 का आंकड़ा छू लिया था.

लगातार दो सिरीज़ जीत में कप्तानी की छाप

लिटन दास और तौहिद हृदोय शानदार साझेदारी करके आगे बढ़ रहे थे लेकिन फिर रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लेकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 164 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से बिश्नोई ने 3 विकेट लिए जबकि मयंक यादव ने भी 2 विकेट झटके. भारत ने 133 रन से मैच जीत लिया.

रनों के लिहाज़ से भारत की टी-20 में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.

सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में सबसे बड़ा कारनामा

टीम इंडिया इस साल सबसे ज़्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है. भारत ने अब तक 21 मैच जीते हैं.

बाउंड्री की बरसात के बीच वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''हमने एक टीम के तौर पर बहुत कुछ हासिल किया है. मैं अपनी टीम में निस्वार्थ क्रिकेटरों को शामिल करना चाहता हूँ. हम एक निस्वार्थ टीम बनना चाहते हैं."

"हम मैदान पर और मैदान के बाहर एक-दूसरे के प्रदर्शन का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, जितना संभव हो उतना समय बिताना चाहते हैं और यह सौहार्द मैदान पर भी बना रहता है और हम इसका लुत्फ़ उठाते हैं. टीम के बारे में बातचीत कुछ ऐसी ही रही है, गौती भाई ने भी सिरीज़ की शुरुआत में यही कहा था और जब हम श्रीलंका गए थे तब भी, टीम से बड़ा कोई नहीं है.''

Comments